25 साल बड़ी टीचर पत्नी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को मारा थप्पड़?
वियतनाम दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी ब्रिगिट उन्हें थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं।
72 साल की ब्रिगिट, फ्रांस की फर्स्ट लेडी हैं। वे पेशे से टीचर रही हैं और इमैनुएल से उम्र में 25 साल बड़ी हैं। दोनों की शादी 2007 में हुई थी।
इमैनुएल जब 15 साल के थे, तब उन्हें अपने स्कूल की टीचर ब्रिगिट से प्यार हो गया था। पहले ब्रिगिट चौंकीं, लेकिन समय के साथ दोनों का रिश्ता गहरा होता गया।
करीब 10 साल लिव-इन में साथ रहने के बाद 2007 में इमैनुएल और ब्रिगिट ने शादी कर ली। तब तक ब्रिगिट तीन बच्चों की मां बन चुकी थीं और पहले पति से अलग हो चुकी थीं।
2017 के राष्ट्रपति चुनाव में ब्रिगिट ने इमैनुएल का चुनाव प्रचार संभाला। उनकी जीत के बाद इमैनुएल ने 'फर्स्ट लेडी' का आधिकारिक पद ब्रिगिट के लिए बनवाया।
वियतनाम में प्लेन से उतरते वक्त ब्रिगिट का इमैनुएल को झटका देना कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद कुछ यूजर्स ने इसे थप्पड़ बताया, लेकिन फ्रांस सरकार ने इसे हल्का-फुल्का पल बताया।
ब्रिगिट के पहले पति आंद्रे शादी टूटने के बाद गुमनामी में चले गए। 2021 में आई किताब में ब्रिगिट की बेटी ने इसका खुलासा किया था।
राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं। उम्र, रिश्ते और राजनीति हर मोर्चे पर दोनों ने मिसाल कायम की है।