'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के साथ TV पर वापिसी कर रहीं स्मृति ईरानी !
एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर टेलिविजन शो, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, वापसी करने जा रहा है।
यही नहीं, एकता कपूर, इस शो की असल जोड़ी अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी के साथ इसे रिवाइव करने की प्लानिंग कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो को एक लिमिटेड सीरीज के तौर पर डेवलप किया जा रहा है और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व महिला और बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी अपने यादगार और हिट किरदार को फिर से निभाने के लिए एक्टिवली काम कर रही हैं।
बताया जा रहा है शो की शुरुआत उसी कभी ना भुलाए जा सकते वाले सीन से होगी, जिसमें तुलसी परिवार को इंट्रोड्यूस कराती है, जिसे इसके ओरिजनल सेट पर फिल्माया गया है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रीमियर 2000 में हुआ था और यह आठ साल तक चला था।
यह शो गुजरात की बैकड्रॉप पर बेस्ड था, जिसमें तुलसी, एक आइडल बहू की कहानी दिखाई गई थी।