ईद पर चांद की तरह दिखेंगी आप, जब पहनेंगी गौहर खान के ये आउटफिट
इस साल 31 मार्च 2025 को मीठी ईद मनाई जाएगी। इस खास मौके पर आप गौहर खान से इंस्पायर होकर उनकी तरह ही ये आउटफिट पहनी सकती हैं।
ईद पर इस तरह की एंब्रॉयडरी एथनिक गाउन कैरी कर सकती हैं। ये मॉडर्न लुक के साथ ट्रेडिशनल टच भी देगा।
इस तरह की अनारकली गाउन भी आप ट्राई कर सकती हैं। ये शाही लुक दे रहा है। डीप वी-नेकलाइन और लंबे स्लीव्स इसे एक एलीगेंट टच दे रहा है।
यह गोल्डन बनारसी साड़ी रॉयल्टी और ग्रेस का परफेक्ट मिश्रण है। ये आउटफिट काफी ग्रेसफुल लगेगा।
ईद के मौके पर सूट हमेशा से ही एक बेस्ट ऑप्शन है। आप भी इस तरह का पंजाबी सूट कैरी कर सकती हैं।
इस साड़ी में गौहर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह एलीगेंट आइवरी साड़ी मॉडर्न ग्रेस और रॉयल चार्म का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।
अगर आप कुछ हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह का लाल रंग का लहंगा पहन सकती हैं। ये पारंपरिक शान और मॉडर्न एलीगेंस का शानदार मेल है।
यह हल्दी-गोल्डन शरारा सूट बिल्कुल रॉयल और ट्रेडिशनल वाइब्स दे रहा है। ईद के मौके पर ये पहनने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
<