बालकनी में आसानी से उग जाती हैं ये सब्जियां

मिर्च

छोटे 10 इंच के गमले में भी उग सकती है मिट्टी, कम्पोस्ट और परलाइट मिलाएं अच्छे क्वालिटी के बीज डालें

शिमला मिर्च 

तेज धूप ज़रूरी पौधे से उगाएं, बीज से नहीं जल्दी बढ़ती है

लहसुन

हर कली को कंटेनर में लगाएं कम जगह में भी उग जाती है कम मेंटेनेंस में तैयार

मटर

ठंड के मौसम में लगाएं (अक्टूबर से) गहरा गमला और ट्रेलिस लगाएं नियमित देखभाल ज़रूरी

मूली

गहरे और चौड़े गमले का इस्तेमाल करें 1 इंच गहराई में बीज बोएं हर गमले में 4-7 बीज लगाएं

<