हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे मनाया जाता है।
अर्थ डे मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करना है।
आप कुछ आसान चीजें करके पर्यावरण बचाने में मदद कर सकते हैं।
अपने जन्मदिन या किसी खास मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं।
प्लास्टिक की बोतल या कंटेनर में बिकने वाले प्रोडक्ट खरीदने से बचें।
नैपकिन की बजाय रुमाल का इस्तेमाल करें।
बाजार जाते वक्त थैला जरूर साथ ले जाएं ताकि पॉलिथिन न लेनी पड़े।
घर पर कोई फंक्शन हो तो डिस्पोजेबल प्लेट की बजाय पत्तल या स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करें।