ड्राई स्किन को ऐसे करें सॉफ्ट 

चेहरे की रूखी त्वचा क्यों होती है?

धूप, ठंडी हवाएं, हार्श प्रोडक्ट्स और पानी की कमी से स्किन ड्राई होकर बेजान दिखने लगती है।

मॉइस्चराइजिंग करें जरूरी

दिन में दो बार अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर लगाएं  खासकर नहाने के बाद और सोने से पहले।

नेचुरल ऑयल्स का करें इस्तेमाल

नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून तेल से हल्की मालिश करें। यह त्वचा में नमी और ग्लो दोनों बढ़ाता है।

गुनगुने पानी से करें फेस वॉश

बहुत गर्म पानी स्किन को और ड्राई बना देता है। हमेशा गुनगुने पानी से चेहरा धोएं और हल्के क्लेंज़र का इस्तेमाल करें।

हेल्दी डाइट लें

अपने आहार में फल, सब्जियां, सूखे मेवे और पर्याप्त पानी शामिल करें। अंदर से हाइड्रेशन से त्वचा निखरती है।

<