फॉलोअर्स कहेंगे तो वीडियो हटाऊंगा...सिख संगठन से बोले ध्रुव राठी
हरियाणा के रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा सिख गुरुओं पर बनाए गए AI एनिमेशन वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
हरियाणा के रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा सिख गुरुओं पर बनाए गए AI एनिमेशन वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
उनके 'बंदा सिंह बहादुर' पर बनाए वीडियो में सिख गुरुओं और ऐतिहासिक शख्सियतों को एनिमेटेड रूप में दिखाया गया।
जिस पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आपत्ति जताई है।
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सिख इतिहास को AI के माध्यम से प्रस्तुत करना अनावश्यक और अनुचित है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने ध्रुव राठी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
DSGMC के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि वीडियो में गुरु गोबिंद सिंह जी को बालक के रूप में रोते हुए दिखाना सिख भावनाओं का अपमान है।
इस पर ध्रुव राठी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य इतिहास को रोचक तरीके से पेश करना था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोल करके सिख समुदाय से राय मांगी कि क्या वीडियो को डिलीट कर देना चाहिए या कुछ हिस्सों को ब्लर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिना गुरुओं के चेहरे दिखाए वीडियो बनाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वह फॉलोअर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर आगे का निर्णय लेंगे।
<