ठंडी राहत और हेल्दी फायदे, जानिए कौन से देसी शरबत हैं बेस्ट
लीची का जूस
गर्मी में स्वीट और जूसी लीची का जूस का मजा लें। ये आपके शरीर को ठंडक करने के साथ इम्यूनिटी बूस्ट करता है।
बेल का शरबत
बेल का शरबत आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है। इसका सेवन करने से पेट को ठंडक, कब्ज और एसिडिटी में राहत मिलेगी।
नींबू का शरबत
नींबू पानी हर उम्र का पसंदीदा समर ड्रिंक होता है। इसे पीने से एनर्जी बूस्ट और डिहाइड्रेशन नहीं होगा।
तरबूज का जूस
तरबूज का जूस ठंडक और मिठास का सही मेल है। ये आपके शरीर को हाइड्रेट करता है। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।
आम पना
कच्चे आम का स्वादिष्ट पना गर्मी का देसी इलाज है। जो लू से बचाता है और पाचन सुधारता है।
देसी शरबत, देसी सेहत
इन प्राकृतिक पेयों से पाएं गर्मी में ताजगी और मजबूती।
<