बच्चे का करियर बनाना है तो 10वीं से पहले जरूर कराएं ये कोर्स
कोडिंग- आज की डिजिटल दुनिया में कोडिंग एक बेसिक स्किल बन चुकी है। स्क्रैच, पाइथन, HTML जैसी भाषाएं बच्चे आसानी से सीख सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनिंग- बच्चों की क्रिएटिविटी को एक नया आयाम देने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग शानदार विकल्प है।
वीडियो एडिटिंग- वीडियो कंटेंट का दौर है और बच्चे इसमें गहरी रुचि रखते हैं। उन्हें अलग-अलग टूल्स से वीडियो एडिटिंग सिखाई जा सकती है। इससे वे अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।
एनिमेशन एंड गेम डिजाइनिंग- बच्चों को कार्टून और गेम्स बहुत पसंद होते हैं, तो क्यों न वे खुद अपना गेम या एनिमेशन बनाना सीखें।
फाइनेंशियल लिटरेसी कोर्स- पैसों का सही मैनेजमेंट सीखना हर बच्चे के लिए जरूरी है। 10वीं से पहले अगर उन्हें इनकम, सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट का बेसिक ज्ञान दे दिया जाए, तो वे आर्थिक रूप से ज्यादा समझदार बन सकते हैं।