चोरी के फोन की ऐसे करें पहचान 

आजकल चोरी के मोबाइल मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे हैं। आप अनजाने में चोरी का फोन खरीद सकते हैं।

अब आप किसी भी मोबाइल की सच्चाई जान सकते हैं सिर्फ एक आसान SMS ट्रिक से।सबसे पहले IMEI नंबर निकालें

SMS से करें पहचान

अपने फोन के डायलर में टाइप करें *#06#, स्क्रीन पर जो 15 अंकों का कोड दिखेगा, वही है आपका IMEI नंबर।

अब भेजें ये SMS: ऐसे करें चेक

अपने मैसेज ऐप में जाएं टाइप करें: KYM <IMEI नंबर> जैसे: KYM 123456789012345 भेजें इस नंबर पर: 14422

SMS के जरिए मिलेगा ये जवाब

वैलिड फोन है तो आपको मिलेगा ब्रांड, मॉडल और एक्टिवेशन स्टेटस

चोरी या ब्लैकलिस्टेड है तो लिखा आएगा: "Blacklisted"

कानूनी कार्रवाई

बिना चेक करे फोन खरीदना आपको कानूनी पचड़े में डाल सकता है।

इस आसान ट्रिक से बचें झंझट से और खरीदें एकदम सही स्मार्टफोन!

<