उत्तराखंड चारधाम यात्रा की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, पवित्र चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 यानी अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर होने वाली है।
30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे गंगोंत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे।
इसके बाद 2 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।
शास्त्रों के अनुसार चार धाम यात्रा करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इससे व्यक्ति जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है, अर्थात व्यक्ति को दोबारा मृत्युलोक में जन्म नहीं लेना पड़ता है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम में टोकन व्यवस्था शुरू की है, जिससे भक्तों को ज्यादा देर तक लाइन में लगकर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।
चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया था। अब तक 18 लाख रजिसट्रेशन हो चुके हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराने वाले यात्री 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए ऋषिकेश में 30, हरिद्वार में 20, हरर्बटपुर (विकासनगर) में 15 पंजीकरण काउंटर खोले जाएंगे।