नवरात्रि में कन्या पूजन पर बच्चियों को दें गिफ्ट्स

आज (30 मार्च) से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है। इस दौरान आप कन्या पूजन पर ये खूबसूरत गिफ्ट्स दे सकते हैं।

आप कन्याओं को स्टेशनरी किट गिफ्ट में दे सकते हैं। इसमें उन्हें कलर से लेकर, पेंसिल, रबर और अन्य कई सामान मिलेंगे।

आप स्कूल बैग भी गिफ्ट में दे सकते हैं। इसमें कोई कार्टून या डॉल वाले डिजाइन मिल जाएंगे।

कन्या भोज में आप फ्रॉक गिफ्ट कर सकते हैं। इन्हें आप ऑनलाइन और या फिर लोकल मार्केट में सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

टिफिन बॉक्स गिफ्ट के तौर पर देना भी एक बेस्ट ऑप्शन है। 

छोटी बच्चियों को बालों की क्लिप, हेयर बैंड का काफी शौक होता है। आप ये भी उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं।

आजकल बच्चियों को पर्स का बहुत शौक होता है। आप साइड या हैंड पर्स गिफ्ट में दे सकते हैं।

<