करियर ऑप्शन को ध्यान में रखकर सब्जेक्ट चुनें- 10वीं कक्षा में विषय चुनते हुए करियर ऑप्शन को भी ध्यान में रखना जरूरी है। मान लें आप कोई ऐसा विषय चुनते हैं जिसमें आपकी दिलचस्पी हो लेकिन भविष्य में उस विषय से संबंधित कोई जॉब न हो तो ये आपके लिए गलत निर्णय साबित हो सकता है।