PM मोदी की फोटो से सजा हार पहनकर कान पहुंची रुचि गुज्जर
कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में कई भारतीय हस्तियां प्रतिष्ठित हिस्सा लेने पहुंची हैं।
भारतीय एक्ट्रेस रुचि गुज्जर भी कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचीं।
रेड कार्पेट पर रुचि जैसे ही उतरीं, उन्होंने अपने गले के हार की वजह से लोगों का ध्यान खींचा।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से डिजाइन किया हार रुचि ने कान के रेड कार्पेट पर पहना।
साल 2023 में मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम कर चुकीं मॉडल-एक्ट्रेस रुचि गुज्जर का कहना है कि यह हार पहनकर उन्होंने पीएम मोदी के प्रति सम्मान जताया है।
रुचि के मुताबिक उन्होंने यह नेकलेस पहनकर भारतीय गौरव का जश्न मनाया और साथ ही यह जताया कि वे पीएम मोदी की लीडरशिप को किस कदर पसंद करती हैं।
रेड कार्पेट पर रुचि पारंपरिक राजस्थानी लिबास में रेड कार्पेट पर उतरीं। उनका हार भी राजस्थानी डिजाइन से सजा है।
रुचि गुज्जर का कहना है, 'उन्होंने जो हार पहना वह सिर्फ एक ज्वैलरी नहीं है, बल्कि इससे कहीं बढ़कर है। यह शक्ति, दूरदर्शिता और विश्व मंच पर भारत के उत्थान का प्रतीक है।
रुचि ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा- 'गर्व का पल'। अपने पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी को भी टैग किया है।
रुचि के पोस्ट पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आपके सिर पर हरियाणवी दुपट्टा बहुत जंच रहा है'। वहीं कुछ यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'एफआईआर होनी चाहिए इनके ऊपर'।