रिसेप्शन में खूब जचेंगी कान्स 2025 की ये 10 साड़ियां
शादी के रिसेप्शन के लिए अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं, तो कान्स 2025 की स्टाइलिश साड़ियां चूज कर सकते हैं।
कान्स में अपनी गुच्ची की जालीदार साड़ी से आलिया ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। रिसेप्शन जैसे इवेंट्स में ये काफी स्टाइलिश लुक देगी।
साक्षी सिंधवानी के खुले पल्ले की साड़ी और मैचिंग ट्रेल वाली कैप कमाल की लगीं। ये भी शादी के किसी भी फंक्शन में अच्छा लुक देगी।
आप देवांगी निसार पारेख की स्टाइलिश हैंडक्राफ्टेड ब्लू साड़ी गाउन ट्राई कर सकती हैं। जिसका ऑफ शोल्डर डिजाइन, थाई-हाई स्लिट कट और वैवी टेक्स्चर के साथ दिया पल्लू जैसा डिजाइन काफी यूनिक लगा।
सेजल कुमार डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना और इसे प्री- ड्रैप्ड थाई- हाई स्लिट कट साड़ी के साथ पेयर किया। जिसमें दिया गया धोती स्कर्ट स्टाइल कमाल का लगा।
दिशा मदान की तरह आप कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं और इसे इस यूनिक स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। ये स्टाइल काफी ट्रेंड में है।
फैशन इंफ्लूएंसर सारा सरोश की ये साड़ी बहुत स्टाइलिश और क्लासी लुक दे रही है, जो रिसेप्सन जैसे इवेंट्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
सारा सरोश का दूसरा साड़ी लुक भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसे भी आप ट्राई कर सकती हैं।
अदिति राव हैदरी की सिंदूरी लाल रंग की साड़ी के क्या ही कहने, रिसेप्शन में इससे अच्छा ऑप्शन हो ही नहीं सकता है।
ऐश्वर्या राय हमेशा से ही अपने फैशन के लिए पसंद की जाती हैं। ये साड़ी लुक क्लासी लुक दे रहा है।