पारंपरिक साड़ी लुक को दें ये मॉडर्न टच, ऐसे डिजाइन कराएं ब्लाउज का बैक
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है लेकिन हर बार नया आउटफिट खरीदना नहीं चाहते, तो बस ब्लाउज के बैक नेक को ऐसे डिजाइन कराएं।
वी नेक- वी नेक डिजाइन में आगे और पीछे दोनों तरफ एक साफ-सुथरा और तीखा V शेप वाली नेकलाइन होती है, जो लुक को स्टाइलिश और बैलेंस्ड बना देती है।
टाई अप बैक नेक ब्लाउज- इसकी खासियत इसके पीछे के डिजाइन में है – जहां डीप, इनवर्टेड बैकलेस स्टाइल दिया गया है और नीचे की तरफ यूनिक टाई-अप्स लगे हुए हैं।
लेस बैक नेक डिजाइन- सादगी और ग्रेस के लिए इस ऑल-व्हाइट कॉटन ब्लाउज को ट्राय करें। इसमें V-नेकलाइन है और आगे से लेकर पीछे तक बारीक लेसवर्क किया होता है, जो इसे बेहद खूबसूरत लुक देता है।
टेसल यू बैक नेक ब्लाउज- यह एक क्लासिक U-बैक ब्लाउज है, जिसके आगे भी मैचिंग U-शेप नेकलाइन दी गई है। इसकी खास बात है पीछे एक ही टाई-अप डोरी, जिस पर उसी रंग का झूमर या लटकन लगा हुआ है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है।
कवर्ड बैक नेक ब्लाउज- जो लोग थोड़ा स्ट्रक्चर्ड और मॉडर्न लुक पसंद करते हैं, उनके लिए हाई बोट नेकलाइन वाला जैकेट-स्टाइल ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है।