Bigg Boss 19 में नजर आएंगी ममता कुलकर्णी ?
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस का 19वां सीजन जुलाई 2025 से शुरू होकर जनवरी 2026 तक चलने वाला है। यह शो के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बन जाएगा।
वहीं, शो के लिए जिन सेलेब्रिटीज को अप्रोच किया गया है, इनके नाम की लिस्ट फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना कर रही है।
चलिए जानते हैं अभी तक सामने आए नामों में कौन-कौन से सेलेब्स शामिल हैं।
एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि उन्होंने हामी भरी है या नहीं।
बॉलीवुड एक्टर और फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ को भी सलमान खान के इस शो का ऑफर मिला है।
टीवी स्टार धीरज धूपर का नाम पहले भी बिग बॉस के लिए सामने आया था, लेकिन बात नहीं बनी। वहीं अब मेकर्स ने एक बार फिर उन्हें अप्रोच किया है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मास्टरशेफ फेम फैजल शेख भी बिग बॉस 19 की लिस्ट में हैं।
खबरों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भी बिग बॉस 19 का ऑफर दिया गया है।
यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट और मिकी मेकओवर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।
हालांकि, अभी तक किसी नाम की पुष्टि नहीं हुई है। बिग बॉस 19 के लिए सामने आए अभी के नामों ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
<