गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है एमपी का मालदीव
गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है एमपी का मालदीव
नर्मदा नदी पर बसे पायली के दृश्य दिल को छू लेने वाले हैं।
यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता सुकून देती है।
पायली आइलैंड की खूबसूरती विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करती है।
फैमिली आउटिंग के लिए पायली एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
पहाड़ों और नदी के बीच बसा यह टापू तस्वीरों में जन्नत जैसा दिखता है।
यहां कैंपिंग का मजा लेते हुए आप नेचर से जुड़ सकते हैं।
<