कौन हैं बीजेपी नेता दिलीप घोष, जन्होंने 61 साल की उम्र में पहली बार रचाई शादी
पश्चिम बंगाल में हिंसा और विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच, बीजेपी नेता दिलीप घोष की शादी के भी कफी चर्चे हैं।
दिलीप घोष बीजेपी की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। 19 साल की उम्र में उन्होंने आरएसएस जॉइन कर ली थी।
61 साल के दिलीप घोष ने अपनी मां के कहने पर शादी का फैसला लिया है। दिलीप घोष की दुल्हन रिंकू मजूमदार हैं। रिंकू की उम्र 50 साल हैं और आईटी सेक्टर में नौकरी करती हैं।
आईटी सेक्टर में नौकरी करने के अलावा वे बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं और पार्टी की महिला मोर्चा से जुड़ी हुई हैं। रिंकू की तलाक के बाद ये दूसरी शादी है।
दिलीप घोष ने मीडिया को बताया कि वे दोनों रोज इको पार्क में घूमने जाते थे और उनकी मुलाकात भी वहीं हुई। इसके बाद समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत होता चला गया।
वहीं दिलीप घोष की शादी भले ही उनका व्यक्तिगत मामला हो, लेकिन चुनाव से पहले सियासत में इसे लेकर सुगबुगाहट जरुर हो रही है।
हालांकि गौर करने वाली बात ये भी है कि इस उम्र में शादी करने वाले दिलीप अकेले नहीं है। उनकी ही तरह अरविंद मेनन और दिग्विजय सिंह ने भी काफी लेट शादी की थी।