30 मिनट में सफेद बालों को करें डार्क ब्राउन! घर पर बनाएं नेचुरल हेयर डाई

सिर्फ 30 मिनट में पाएं डार्क ब्राउन बाल- वो भी बिना किसी कैमिकल के! सफेद बालों को कलर करने का सबसे नेचुरल तरीका।

इन चीज़ों की होगी जरूरत · मेहंदी (बेस के लिए) · भृंगराज पाउडर · आंवला पाउडर · जटामासी पाउडर · इंडिगो पाउडर

ऐसे बनाएं हेयर डाई पेस्ट · सभी हर्बल पाउडर को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। · अब इसे मेहंदी के पेस्ट में मिक्स करें। · ध्यान दें, मेहंदी की मात्रा हर्ब्स से थोड़ी अधिक होनी चाहिए।

ऐसे लगाएं बालों में · इस मिश्रण को जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं। · 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। · फिर सादे पानी से धो लें।

अगर बाल पूरी तरह सफेद हैं तो… · पहले दिन केवल मेहंदी लगाएं और उसे ऑरेंज/लाल रंग में आने दें। · अगले दिन हर्बल पेस्ट लगाएं। · इससे कलर ज्यादा लंबे समय तक टिकेगा।

कब दिखेगा रिज़ल्ट? · कभी-कभी पहली या दूसरी बार में ही बालों में ब्राउन शेड दिखने लगता है। · कुछ मामलों में 2-3 एप्लीकेशन की ज़रूरत हो सकती है।

फायदे · कोई साइड इफेक्ट नहीं · बालों को पोषण भी मिलेगा · नैचुरल और आयुर्वेदिक तरीका

<