बारिश में बिजली गुल? इन स्मार्ट गैजेट्स से घर रहेगा रोशन

पावर बैंक

बारिश में बार-बार बिजली जाए तो फोन चार्ज रखना सबसे जरूरी। 10,000 mAh या उससे ज्यादा कैपेसिटी वाला पावर बैंक खरीदें। मल्टीपल डिवाइस चार्जिंग वाले पावर बैंक अधिक उपयोगी।

रिचार्जेबल LED लाइट

एक बार चार्ज करने पर 4-6 घंटे तक रोशनी देती है। वॉल माउंट या हैंगिंग डिजाइन में भी उपलब्ध। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रात का काम भी आसानी से हो जाएगा।

सोलर लैंप

दिन में धूप से चार्ज, रात में बेधड़क रोशनी। बैकअप 8-10 घंटे तक का होता है। बिना बिजली के गांव-घर के लिए भी बेहद उपयोगी।

 USB पंखा

पावर बैंक या लैपटॉप से चला सकते हैं। छोटे कमरे या किचन के लिए परफेक्ट। पोर्टेबल और एनर्जी सेवर।

इमरजेंसी बल्ब 

सामान्य बल्ब की तरह दिखता है लेकिन बिजली जाते ही रोशनी देगा। 3-4 घंटे तक बैकअप देता है। सस्ते दाम में स्मार्ट समाधान।

<