बारिश के मौसम में कपड़े सुखाना बहुत ही सिरदर्द वाला काम है।
गीले कपड़ों से घर में बदबू फैलती है और आपका काम भी बढ़ जाता है।
बारिश में कपड़े सुखाने के इन तरीकों से आपका काम आसान हो जाएगा।
आमतौर पर वॉशिंग मशीन में कपड़े एक बार ड्राई करते हैं, लेकिन बारिश में 2 बार ड्राई करें।
2 बार ड्राई करने से कपड़ों में बिल्कुल पानी नहीं बचेगा और फिर पंखे के नीचे रखने से कपड़े आसानी से सूख जाएंगे।
अगर बहुत ज्यादा इमरजेंसी है तो आप कपड़े सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।