Bakra Eid पर पहनें इन 8 यूनिक स्लीव्स के डिजाइन वाले सूट

इंडिया में 7 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप सूट्स के लिए ये स्लीव्स डिजाइन बनवा सकती हैं।

आप इस तरह बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं, जो काफी खूबसूरत लुक दे रही हैं।

ये भी बेल स्लीव्स का पैटर्न है, जिसमें कफ पर जालीदार कढ़ाई, मोती और लटकन का काम किया गया है।

आप फ्लोरल प्रिंटमें इस तरह फुल स्लीव्स पैटर्न बना सकती हैं। इनके कफ पर छोटे-छोटे बटन और मोतियों का काम किया गया है।

पफ स्लीव्स भी अच्छा लुक देगी। किसी खास मौके या त्योहार पर इस तरह की स्लीव्स का सूट कैरी कर सकती हैं।

यह लंबी आस्तीनें हैं जिनमें कोहनी से लेकर कलाई तक नेट का फैब्रिक है और उस पर मोतियों का सुंदर काम किया गया है। कलाई के पास कफ पर भी मोतियों की सजावट है।

इस तरह की स्लीव्स वाले सूट काफी ट्रेंडिंग में रहते हैं, ये फेस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

स्लीव्स की ये डिजाइन फ्रॉक सूट पर काफी अच्छी लगेगी। अगर आप व्हाइट सूट में ही ये डिजाइन बनवा रहे हैं, तो ज्वैलरी भी इसकी मैचिंग की पहनें।

ये स्लीव्स भी बहुत ट्रेंडिग में रहती है। इस पर सफेद धागे से फूलों की कढ़ाई की गई है। आस्तीनों के किनारों पर लेस लगी हुई है और एक लटकन भी लगी है।

<