आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इन वजहों से वापस लौटता है कैंसर !

आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्ममेकर-ऑथर ताहिरा कश्यप को 7 साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।

2018 में उन्हें पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसके इलाज और सर्जरी के बाद वह कैंसर-फ्री हो गई थीं।

अब ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा- 7 साल पहले हुआ था। उसके बाद से लगातार स्क्रीनिंग करवा रही हूं, लेकिन फिर से गांठ मिली। मेरे लिए ये राउंट 2 है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कैंसर वापस आने की कई वजहें हो सकती हैं।

कैंसर का स्टेज और टाइप– पहले कैंसर कितना गंभीर था और किस प्रकार का था।

इलाज पूरा न होना– अगर इलाज बीच में छूट गया हो या दवाइयां नियमित न ली गई हों।

कैंसर सेल्स का बच जाना– इलाज के दौरान कुछ सेल्स शरीर के दूसरे हिस्सों में चले जाते हैं, जो बाद में बढ़कर कैंसर को वापस ला सकते हैं।

जेनेटिक या लाइफस्टाइल कारण– अनहेल्दी लाइफस्टाइल या आनुवंशिकता भी कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकती है।

<