कौन हैं अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चांदवानी?

बालिका वधू से मशहूर हुईं एक्ट्रेस अविका गौर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है।

उन्होंने बिजनेसमैन मिलिंद चांदवानी से 11 मई को सगाई की। इससे जुड़ी तस्वीरें दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

मिलिंद चांदवानी, अविका गौर से 6 साल बड़े हैं। दोनों पिछले 5 सालों से डेटिंग कर रहे हैं।

चलिए जानते हैं, आखिर अविका के होने वाले पति मिलिंद कौन हैं?

मिलिंद कुकू एफएम में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर हैं। वे सोशल एक्टिविस्ट और एनजीओ कैंप डायरीज के संस्थापक हैं।

उन्होंने पहले डीएससीई से बीई किया और फिर आईआईएम लखनऊ से एमबीए किया। 

मिलिंद चांदवानी ने 2019 में एमटीवी रोडीज रियल हीरोज और जी हीरोज में हिस्सा लिया था।

अविका ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वह 9-5 वाला कॉरपोरेट लड़का है, जो एनजीओ भी चलाता है।

अविका ने कहा था- हम दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। उसने शुरूआत में मुझे फ्रेंड जोन किया था, मैं पहले दिन से ही उसे पसंद करने लगी थी।

<