सोशल मीडिया पर अफवाह है कि विश्व प्रसिद्ध 'हॉन्टेड' अनाबेल डॉल रहस्यमयी तरीके से संग्रहालय से गायब हो गई है।
कौन है अनाबेल डॉल?
इस डॉल को असली भूतिया घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है और कई डरावनी फिल्में इसी पर आधारित हैं।
कहां रखी गई थी डॉल?
लुइसियाना के एक संग्रहालय में यह डॉल खास ग्लास केस में रखी गई थी जिसे 'शापित' कहा जाता है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चा
कुछ लोग घटना को लेकर घबराए हुए हैं तो कुछ इसे मज़ाक या पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं।
Bad omen की आशंका
कई लोगों का मानना है कि डॉल का गायब होना एक बड़ा bad omen है और इससे बुरी घटनाएं हो सकती हैं।
सच्चाई या अफवाह?
ये अफवाह जल्द ही झूठी साबित हुई। पैरानॉर्मल रिसर्च ग्रुप एनईएपीआर के डैन रिवेरा ने वॉरेंस ऑकल्ट म्यूजियम के अंदर से एक वीडियो पोस्ट किया,जिसमें एनाबेल डॉल को दिखाया गया।