35 साल पुराने विंटेज कोर्सेट में राधिका मर्चेंट ने दिखाया रॉयल अवतार

अंबानी परिवार की छोटी बहू ने चंदेरी साड़ी के साथ पहना रेयर विविएन वेस्टवुड कोर्सेट।

1990 के A/W पोर्ट्रेट कलेक्शन से लिया गया यह कोर्सेट फ्रेंकोइस बाउचर की पेंटिंग से सजा है।

राधिका ने साड़ी के पल्लू को हाथ पर लपेटकर दिया ट्रेंडी ट्विस्ट!

मोती के ज्वैलरी और मैचिंग स्टड इयररिंग्स से किया लुक को कॉम्प्लीट।

अनंत अंबानी की पत्नी ने पुराने कोर्सेट को मॉडर्न साड़ी के साथ मिलाकर बनाया स्टाइल आइकॉन।

35 साल पुराने कोर्सेट को नया जीवन देकर दिखाया क्लासिक फैशन भी हो सकता है ट्रेंडी

<