अमूल दूध 2 रुपये महंगा, जानें हर पैकेट की नई कीमत

अमूल दूध आज 1 मई से 2 रुपये महंगा मिलेगा। अमूल कंपनी ने बुधवार को दूध के दाम बढ़ाए थे।

हम आपको बता रहे हैं कि अमूल दूध की हर वैरायटी के पैकेट की नई कीमत क्या है।

अमूल गोल्ड 1 लीटर दूध की पुरानी कीमत 65 रुपये थी। अब आपको 67 रुपये देने पड़ेंगे।

अमूल ताजा 1 लीटर दूध की पुरानी कीमत 53 रुपये थी। अब आपको 55 रुपये देने होंगे।

अमूल टी स्पेशल 1 लीटर दूध की पुरानी कीमत 61 रुपये थी। अब आपको 63 रुपये देने होंगे।

अमूल बफैलो 1 लीटर दूध की पुरानी कीमत 71 रुपये थी। अब आपको 73 रुपये चुकाने होंगे।

<