अमिताभ बच्चन ने बताया डाइट सीक्रेट, जानें क्या खाते हैं और क्या नहीं

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83 साल की उम्र में भी एकदम फिट हैं।

KBC-17 के जूनियर्स वीक में उन्होंने अपनी खाने-पीने की आदतों के बारे में बताया।

अमिताभ बच्चन ने कहा कि कुछ चीजें मैं नहीं खाता। चावल, केक, पेस्ट्री नहीं खाता।

बिग-B ने कहा कि मुझे जलेबी पसंद है लेकिन खा नहीं सकता। जो मिलता है खा लेता हूं। आप लोगों से जो प्यार मिलता है उसी से पेट भरा रहता है।

अमिताभ बच्चन ने कहा कि वे एक रूटीन मेंटेन करते हैं। रात में 1 बजे घर पहुंचते हैं।

KBC के एक एपिसोड में अमिताभ ने बताया था कि कद्दू, करेला, कटहल जैसी चीजें वे नहीं खाते हैं। उनका नाम सुनकर ही लगता है कि ये खाने की चीज नहीं हैं।

<