अब सुनाई नहीं देगी अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून
आज यानी 26 जून से आपको साइबर क्राइम के बारे में अलर्ट करने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी।
दरअसल, यह कॉलर ट्यून लोगों को साइबर फ्रॉड के चलते सतर्क करने के लिए लगाई गई थी।
खबर के मुताबिक, सरकार ने ये तय किया है कि साइबर क्राइम से बचने के लिए देशवासियों को जागरुक करने के लिए जो कॉलर ट्यून लगी हुई थी उसे अब हटा दिया जाएगा।
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की आवाज अब फोन पर सुनाई नहीं देगी।
बता दें कि इस कॉलर ट्यून की वजह से अमिताभ को कई बार ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी।
लोग उन्हें ये हटाने के लिए भी बोलते थे, हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इसे बंद करने की मांग की गई थी।
सिंधिया ने आश्वासन दिया था कि वो मुद्दे पर जल्द ही कोई विचार लेंगे।
दरअसल ये अभियान अब खत्म हो गया है तो इस वजह से सरकार ने इस कॉलर ट्यून को हटाने का फैसला किया है।
<