प्रदूषण से छुट्टी दिलाकर घर की हवा शुद्ध करेंगे ये 5 पौधे !
प्रदूषण के बीच घर की हवा को ताजा और हेल्दी बनाने में कुछ इनडोर पौधे नैचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करते हैं।
स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन्स और बेंजीन को कम करने में मदद करता है।
पीस लिली फफूंद, विषैले कणों और हानिकारक गैसों को फिल्टर कर हवा को साफ रखने में कारगर मानी जाती है।
मनी प्लांट कमरे की हवा से कार्बन डाइऑक्साइड और टॉक्सिक एलिमेंट्स हटाकर इनडोर एयर क्वालिटी बेहतर करता है।
स्पाइडर प्लांट धूल, धुआं और कार्बन मोनोक्साइड को कम करने वाला नैचुरल एयर क्लीनर पौधा माना जाता है।
एरेका पाम नैचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम कर हवा को नम, ताज़ा और स्वस्थ बनाकर रहने की जगह को बेहतर बनाता है।
<