गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का लकी नंबर उनके लिए अनलकी' साबित हुआ। अहमदाबाद विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। वे अपनी पत्नी और बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे।
1206 लकी नंबर का कनेक्शन
रूपाणी 1206 नंबर को बेहद शुभ मानते थे। उनकी पहली कार और स्कूटर का नंबर भी यही था। आज भी 1206 नंबर की गाड़ियां उनके घर के बाहर खड़ी हैं
लेकिन बन गया 'अनलकी'
हादसा हुआ 12 जून को यानी 12/06, वही तारीख, वही नंबर जो उन्होंने हमेशा लकी माना था। संयोग या दुर्भाग्य पर अब यह नंबर दुखद याद है
पंजाब दौरा टला, मौत मिली
5 से 12 जून तक ब्रिटेन दौरा होना था। पंजाब उपचुनाव के चलते कार्यक्रम स्थगित किया गया। 12 जून को नई उड़ान ली जो बन गई अंतिम यात्रा।
अब सिर्फ यादें बाकी हैं
रूपाणी के लिए 1206 अब 'लकी' नहीं, 'लेथल' नंबर बन गया है। पूरे गुजरात और देश में शोक की लहर है।