दिल दहला देंगी एयर इंडिया क्रैश की ये तस्वीरें

अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे ने हर किसी को झकझोंर दिया।

इस प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। 

हादसे की जगह से अब तक 100 शव निकाले जाने की खबर है। यात्री विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। 

इससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं। पहले प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ हुआ।

उसके बाद एयरपोर्ट की दीवार से टकराया और इसके बाद उसमें आग लग गई।

एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें प्लेन का एक हिस्सा दीवार में फंसा हुआ है।

प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं।

ये इंटर्न डॉक्टर्स का हॉस्टल था जब विमान गिरा तब वहां 50 से 60 इंटर्न डॉक्टर्स थे।

हॉस्टल की बिल्डिंग पूरी तरह काली पड़ गई है और हर तरफ सिर्फ मलबा पड़ा है। हॉस्टल खंडहर जैसा हो गया है। शव यहां-वहां बिखरे पड़े थे।

जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।

उसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं। 

<