बाल धोने के बाद लगाएं ये 4 चीजें, नहीं होगा हेयर फॉल!

बालों की सही देखभाल न करने की वजह से वे कमजोर और डैमेज हो जाते हैं और फिर शुरू होती है हेयर फॉल की समस्या। आईए चार चीजों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आप हेयर वॉश के बाद लगा सकते हैं।

हेयर सीरम- हेयर सीरम बालों को स्मूद बनाए रखने में काफी मदद करता है। ये बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें मॉइश्चर भी देता है। इससे बालों की फ्रिजीनेस कम करने में मदद मिलती है।

लीव इन कंडीशनर- अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं, तो आप अपने बालों में लीव-इन कंडीशन लगा सकते हैं। लीव-इन कंडीशनर बालों को मॉइश्चर देता है और फ्रिजीनेस कम करता है। इससे बालों को सुलझाने में भी काफी मदद मिलती है और बाल आसानी से टूटते नहीं हैं।

ऐलोवेरा जैल- ऐलोवेरा से बालों और स्कैल्प को हाइड्रेशन मिलता है। इससे बालों की फ्रिजीनेस कम होती है और स्कैल्प की ड्राइनेस की वजह से होने वाली खुजली से भी छुटकारा मिलता है।

नारियल का तेल- नारियल तेल से आप स्कैल्प की मसाज भी कर सकते हैं। इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों को पोषण मिलता है। यह बालों में मॉइश्चर को लॉक करके, उसे फ्रिजीनेस से बचाता है।

<