अगर कामयाबी पानी है तो दूसरों को न बताए ये बातें
चाणक्य जो कि कौटिल्य नाम से भी जाना जाते हैं, उन्होंने अपनी नीति शास्त्र में जीवन से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया है।
साथ ही चाणक्य ने नीति शास्त्र जीवन को सुखमय, सफल एवं संपन्न बनाने के लिए भी खास मंत्र बताए हैं।
आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर जीवन में सफलता हासिल करनी है तो अपने मन की बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए ।
उनके अनुसार, धन की बर्बादी, किसी बात का दुख या किसी के गलत आदतों से जुड़ीं बातें, किसी को नहीं बतानी चाहिए।
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसा करने कोई दूसरा या कोई तीसरा व्यक्ति आपका सीधा फायदा उठा सकता है।
साथ ही अगर आपका कहीं अपमान हुआ है या किसी ने अनादर किया है तो उससे जुड़ी बात भी किसी के साथ साझा नहीं करनी है।
इसलिए समाज में इन बातों पर चु्प्पी साधना ही सही होता है वरना लोग अपमान के साथ साथ मजाक भी उड़ाते हैं.
<