ऐेसे करें AC का रख-रखाव, ये हैं Safety Tips

AC की नियमित सफाई एसी को साफ रखना बेहद जरूरी है। फिल्टर, कंडेन्सर और एसी के अन्य हिस्सों की नियमित सफाई करें।

AC का फिल्टर गंदगी और धूल को पकड़ता है। फिल्टर गंदा होने से हवा सही तरीके से सर्कुलेट नहीं कर पाती। हर 2 सप्ताह में फिल्टर साफ करें।

AC का टेम्परेचर 24-26°C के बीच रखें, इससे ना केवल AC की कार्यक्षमता बनी रहती है, बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है।

AC को बंद करते समय ध्यान रखें अगर एसी का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करना है तो उसे पूरी तरह से बंद कर दें।

कभी-कभी एसी को स्टैंडबाई मोड पर छोड़ने से उसकी ऊर्जा खपत बढ़ सकती है। हमेशा एसी के स्विच को बंद करके उसे सुरक्षित रखें।

AC के कंडेन्सर को साफ रखें कंडेन्सर यूनिट को बाहरी गंदगी, पत्तों और धूल से बचाएं।

AC के सर्विसिंग का ध्यान रखें समय-समय पर एसी की सर्विसिंग करवाना बेहद जरूरी है।

<