चीन से दुल्हन ले आया बिजनौर का अभिषेक

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दो देशों को दिलों के रिश्ते से जोड़ दिया।

चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली सियाओ जब दुल्हन का जोड़ा पहनकर पंचवटी मंडप में पहुंची, तो सभी ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक राजपूत संग पूरे हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए।

अफ्रीका के अंगोला में शुरू हुई यह प्रेम कहानी बिजनौर की मिट्टी में अपनी खूबसूरत मंजिल तक पहुंच गई।

सियाओ की शादी बिजनौर के मोरना गांव के अभिषेक से पंचवटी मंडप में हिंदू रीति-रिवाज से हुई। 

अभिषेक की मुलाकात चीन की रहने वाली सियाओ से पांच साल पहले अफ्रीका के अंगोला में हुई थी।

जहां दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। सियाओ चीन के शांक्सी राज्य के ताइयुआन शहर की रहने वाली हैं।

वे अंगोला की आईटी कंपनी 'टिस्टेक' में जॉब करती हैं। बिजनौर से संवाददाता प्रदीप कौशिक की रिपोर्ट

<