तुलसी के गमले में 1 रुपए के सिक्के को गाढ़ने से घर में होगा लक्ष्मी का वास!

ज्योतिष व वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि तुलसी के पौधे में 1 रुपये का सिक्का गाड़ दिया जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है।

हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय स्थान दिया गया है। तुलसी स्वयं एक पवित्र और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होती है। सिक्का गाड़ने से ऊर्जात्मक संतुलन बनता है और घर के वातावरण में शुभ रहता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर में धन संबंधित समस्याएं या वास्तु दोष हैं, तो तुलसी के गमले में चांदी या तांबे का सिक्का रखने से उसका प्रभाव कम होता है।

कुंडली में शनि दोष या राहु दोष है तो उससे मुक्ति पाने के लिए तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ना शुभ माना गया है। इससे शनि और राहु दोष दूर होता है।

सबसे पहले ध्यान रखें कि तुलसी के गमले में शुद्ध मिट्टी होनी चाहिए. इसके बाद 1 रुपये का सिक्का लेकर उसे श्रद्धा से गमले में गाड़ देना चाहिए। गाड़ने के बाद पौधे की नियमित देखभाल और पूजा करें।

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।

<