सोनम कल भी बेवफा थी.. सोनम आज भी बेवफा है...

इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर केस में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम जैसे ही सामने आया लोग हैरान रह गए।

सोनम रघुवंशी ने ही पति की हत्या के लिए सुपारी किलर हायर किए थे।

कहा जा रहा है कि सोनम रघुवंशी का उसके पिता के यहां काम करने वाले राज कुशवाहा से अफेयर था।

राजा हत्याकांड के खुलासे के बाद लोगों को सोनम की बेवफाई याद आ गई और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

लोग राजा हत्याकांड में सोनम रघुवंशी को 'सोनम गुप्ता बेवफा है' से जोड़कर मीम्स बनाने लगे।

अगस्त 2016 में 10 रुपये के नोट की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिस पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा था।

कई लोगों को सोनम रघुवंशी का नाम सुनकर सोनम गुप्ता की याद आ गई।

यूजर्स ने लिखा कि सोनम कल भी बेवफा थी.. सोनम आज भी बेवफा है।

<