चंदन फेशियल से पाएं कुदरती निखार

चंदन स्किन के लिए एक नेचर का दिया वरदान है। इसकी तासीर ठंडी होती है और इसमें मौजूद खुशबू और औषधीय गुणों से चेहरे की जलन, दाग-धब्बे और टैनिंग कम करने में मदद मिलती है। अब सिर्फ 5 स्टेप्स के चंदन फेशियल से घर बैठे स्किन पर नेचुरल निखार आएगा। आइए जानें चंदन फेशियल का तरीका।

स्किन मॉइश्चराइज करें फेस पैक के बाद स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। इससे स्किन हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनी रहेगी। अपने स्किन टाइप के हिसाब से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद चंदन का फेशियल ऑयली, ड्राई और सेंसिटिव हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

हफ्ते में कितना इस्तेमाल करें चंदन के फेशियल को घर पर आसानी से हफ्ते में 1 या 2 बार करें। रेगुलर यूज करने से चेहरे की रंगत में निखार आएगा और दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।