चंदन स्किन के लिए एक नेचर का दिया वरदान है। इसकी तासीर ठंडी होती है और इसमें मौजूद खुशबू और औषधीय गुणों से चेहरे की जलन, दाग-धब्बे और टैनिंग कम करने में मदद मिलती है। अब सिर्फ 5 स्टेप्स के चंदन फेशियल से घर बैठे स्किन पर नेचुरल निखार आएगा। आइए जानें चंदन फेशियल का तरीका।